बहराइच , नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विकासखंड मिहींपुरवा के प्राथमिक विद्यालय सेमई बेली में तैनात शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान अजीत कुमार चंद्रा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हरदोई के निवासी थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात में सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस कर्मियों ने घायल अवस्था में अजीत कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मोतीपुर पहुंचाया था, जहां उनका उपचार चल रहा था। परिजनों और शिक्षकों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की लापरवाही और कथित रूप से नशे की हालत में इलाज करने के कारण शिक्षक की जान नहीं बच सकी।

मृतक शिक्षक की पत्नी आस्था द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बहराइच एवं थानाध्यक्ष मोतीपुर को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि रात करीब दो बजे पुलिस उनके पति को घायल अवस्था में अस्पताल छोड़कर चली गई थी। सुबह करीब छह बजे तक वे जीवित थे, लेकिन सही उपचार न मिलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में शिक्षक साथी सीएचसी मोतीपुर पहुंचे और वहां तैनात चिकित्सक डॉ. आर.पी. सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने चेतावनी दी कि जब तक दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई नहीं होगी, वे शांत नहीं बैठेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित