सोनीपत , अक्टूबर 23 -- हरियाणा के सोनीपत जिले में कामी रोड स्थित शुगर मिल के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दर्जी वाली गली के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है और वहीं घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

मृतक के भाई कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार की देर रात उसे फोन पर सूचना मिली कि उसके भाई योगेश का एक्सीडेंट हो गया है। जब वह मौके पर पहुंचा, तो वहां दो मोटरसाइकिलें बजाज पल्सर और स्प्लेंडर गिरी हुई थीं। चार लोग घायल अवस्था में पड़े थे। कृष्ण के अनुसार स्प्लेंडर उसका भाई योगेश चला रहा था, जो गंभीर रूप से घायल था।

आस्कर कृष्ण ने बताया कि उसने योगेश और अन्य घायलों को सिविल अस्पताल सोनीपत पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रोहतक पीजीआईएमएस के बाद उन्हें रोहतक पीजीआईएमएस रेफर कर दिया। योगेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली रोड स्थित आस्कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से चौकी ओल्ड सिटी पुलिस को मिली। एसआई दलजीत सिंह और एसपीओ सतेन्द्र मौके पर पहुंचे और सिविल अस्पताल में मृतक योगेश व घायलों अनिल तथा सुरेंद्र दोनों राजलू गढ़ी के रहने वाले हैं, की मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित