भिंड , दिसंबर 11 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले में कल हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चार पुलिस जवानों में से दो जवानों का आज उनके गृह गांव भिंड जिले में अंतिम संस्कार हुआ।

दो पुलिस जवानों की पार्थिव देह आज सुबह उनके गृहग्राम पहुंची। रात 2 बजे सभी की पार्थिव देह सागर से मुरैना पहुंची। यहां पुलिस लाइन में सभी को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि स्थल पर चंबल रेंज के डीआईजी ने हादसे में जान गंवाने वाले सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए के चेक दिए। वहीं, चार-चार लाख रुपए के चेक बाद में दिए जाएंगे। सरकार अंतिम संस्कार के लिए कुल पांच लाख रुपए देती है।

हादसे में जान गंवाने वाले भिंड जिले के प्रद्युम्न दीक्षित को भिण्ड के फूप और अनिल सिंह कौरव को ग्राम टेंटोन में अंतिम विदाई दी गई।

हादसा कल सुबह सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में हुआ था। मुरैना बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) पुलिस टीम की गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी। ये सभी जवान बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान में अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस मुरैना लौट रहे थे। चार पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आरक्षक राजीव चौहान को सागर से एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित