सोनीपत , जनवरी 06 -- हरियाणा के सोनीपत में एनएच-44 पर सोमवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गांव नांगल खुर्द फ्लाईओवर के पास उस समय हुआ, जब दिल्ली से पानीपत की ओर जा रही एक स्कूटी आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बिना हेलमेट के स्कूटी पर सवार थे। हेलमेट न होने के कारण सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और उनकी जान नहीं बच सकी। हादसे के बाद घायलों को तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है। इसके आधार पर मृतकों की पहचान दिल्ली के रोहिणी स्थित कृष्ण विहार निवासी 20 वर्षीय मयंक शर्मा , उसके दोस्त दीपक और तुषार के रूप में हुई है। तीनों आपस में पड़ोसी और करीबी दोस्त बताए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे पीछे आ रहा स्कूटी सवार संतुलन नहीं संभाल सका और स्कूटी ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। बताया गया है कि मृतक मयंक शर्मा अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता की अपनी फैक्ट्री है, जबकि मयंक के दादा की रविवार को ही तेरहवीं हुई थी। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित