जगदलपुर , नवम्बर 22 -- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार को अपराह्न में सड़क हादसे ने एमबीबीएस के दो विद्यार्थियों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज, डिमरापाल में पढ़ाई कर रहे दोनों विद्यार्थी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये। इनमें से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों से लेकर छात्र-छात्राओं में शोक की लहर दौड़ गयी।
अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एमबीबीएस 2021 बैच के छात्र भिलाई सेक्टर-7 निवासी अंकित दानी और रायपुर निवासी आली श्रीवास्तव बाइक से जगदलपुर से डिमरापाल की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान हाइवे इन ढाबा के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई और आली गंभीर रूप से घायल हो गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित