अम्बिकापुर , नवंबर 03 -- छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस की ओर से जिले भर में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत अब तक एक हजार से अधिक नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मुख्य बाजारों, स्कूल परिसरों एवं चौराहों पर पुलिस टीमों द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, यातायात संकेतों का पालन, गति सीमा में वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग न करने समेत कई महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी जा रही है।

पुलिस टीमों द्वारा नागरिकों को रेड लाइट जंप न करने और दोपहिया वाहन पर तीन से अधिक सवारी न बैठाने की भी समझाइश दी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित