बारां , दिसम्बर 11 -- राजस्थान में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बारां जिले में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान-2025 के तहत गुरुवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों को एक अनूठे अंदाज में फूल और चॉकलेट देकर उन्हें जाकरूक किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भंवरलाल जनागल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने शहर के प्रमुख चौराहों चारमूर्ति, प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा एवं पुलिस लाइन परिसर पर बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों को रोककर अनूठे ढंग से जागरूक किया। इस अनूठी पहल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को दंडित करने के बजाय फूल और चॉकलेट भेंट करके सौम्य तरीके से सड़क सुरक्षा की महत्ता बताई। उन्होंने चालकों से आग्रह किया कि स्वयं की और परिवार की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवरलाल जनागल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई और बताया कि सुरक्षित यातायात से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि समाज में जिम्मेदार नागरिकों का उदाहरण भी स्थापित होगा।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा पूरे जिले में दिसम्बर के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उधर, जिले के विभिन्न स्थानों पर पुलिस एवं परिवहन विभाग के दलों ने पंपलेट वितरित करके सड़क सुरक्षा संदेश भी दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित