होंडा इंडिया फाउंडेशन ने चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी 50 त्वरित प्रतिक्रिया मोटरसाइकिलेंचंडीगढ़, 08 अक्टूबर (वार्ता) सड़क सुरक्षा और आपातकालीन जरूरतों को तत्काल पूरा करने के लिए होंडा इंडिया फाउंडेशन ने आज टैगोर थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की पुलिस को50 त्वरित प्रतिक्रिया (क्यूआरटी) मोटरसाइकिलें सौंपीं।
कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने इन वाहनों को सड़क सहयोगी सुरक्षित मार्ग सुरक्षित जीवन थीम के तहत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव एच. राजेश प्रसाद, गृह सचिव मंदीप सिंह बराड़, पुलिस महानिदेशक डॉ. सागर प्रीत हूडा, एसएसपी कंवरदीप कौर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
होंडा इंडिया फाउंडेशन के अधिकारी राजीव तनेजा और करण गिल्होत्रा ने कहा कि यह पहल सड़क सुरक्षा को सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है।
श्री हूडा ने बताया कि ये मोटरसाइकिलें दुर्घटनाओं, आपात स्थितियों और ट्रैफिक नियंत्रण के दौरान पुलिस की त्वरित कार्रवाई में मदद करेंगी। इनमें सायरन, फ्लैशर, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, टॉर्च और सुरक्षा उपकरण लगाये गये हैं।
होंडा इंडिया फाउंडेशन का यह प्रयास साल 2050 तक बिना टक्कर वाला समाज के वैश्विक लक्ष्य की दिशा में एक ठोस कदम है।
कार्यक्रम का समापन साथ मिलकर सुरक्षित और सशक्त चंडीगढ़ के संदेश के साथ हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित