अलवर , नवम्बर 04 -- राजस्थान में अलवर जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान 'मिशन सेफ राइड' शुरू किया है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर सुरक्षित माहौल तैयार करना और आमजन को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि जिले में लोगों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसी दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि "मिशन सेफ राइड" के तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, साथ ही नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले, गलत दिशा चलने वाले और नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ विशेष रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस द्वारा स्कूल-कॉलेजों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे, ताकि लोग स्वयं यातायात नियमों के पालन को अपनी जिम्मेदारी समझें।

श्री चौधरी ने बताया कि यह सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है। सड़क सुरक्षा में पुलिस के साथ नागरिकों की भागीदारी भी आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि वे अपने और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें, ताकि अलवर जिला सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त हो सके और हर नागरिक सुरक्षित सफर कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित