जशपुर , जनवरी 06 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल की है। पुलिस ने स्थानीय ऑटो चालकों के साथ मिलकर एक विशाल जागरूकता रैली निकाली, जिसमें 117 से अधिक ऑटो चालकों ने भाग लिया। यह रैली 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' के तहत आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी का एक हिस्सा थी।

जिले में 1 से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पाटनवार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। ऑटो रैली एसडीओपी कार्यालय से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरती हुई वापस कार्यालय पर समाप्त हुई।

कार्यक्रम में ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पाटनवार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन दुर्घटनाओं को रोकने की पहली शर्त है। उन्होंने चालकों से आवश्यकता से अधिक सवारी न लेने, वैध ड्राइविंग लाइसेंस व बीमा रखने और नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की।

जशपुर पुलिस ने आम नागरिकों से भी हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवरस्पीडिंग से बचने और दुर्घटना होने पर 'गुड समैरिटन' बनकर पीड़ितों की मदद करने का आह्वान किया। इस रैली के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित