अंबिकापुर , नवंबर 10 -- त्तीसगढ में सरगुजा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में पुलिस द्वारा यातायात एवं साइबर जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व और साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी देना है।
सरगुजा पुलिस ने बताया कि जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा रोजाना स्कूलों, कॉलेजों, चौपालों और साप्ताहिक बाजारों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक पुलिस ने लगभग 45 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
इन कार्यक्रमों में पुलिस कर्मियों ने लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता, रेड सिग्नल जम्प न करने, तीन सवारी से बचने, नशे में वाहन न चलाने और मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन न चलाने की समझाइश दी। साथ ही, नागरिकों से गति सीमा का पालन करने और सड़क संकेतों का सम्मान करने की अपील की गई, ताकि सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इसके अलावा पुलिस टीम ने नागरिकों को साइबर सुरक्षा से जुड़े खतरों और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों के बारे में भी जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि वे अजनबियों के साथ अपने बैंक विवरण, ओटीपी, या निजी जानकारी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लेनदेन की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें।
यह अभियान पुलिस लाइन स्कूल, प्राथमिक शाला केदारपुर, सीआरपीएफ कैंप केपी, शांतिपारा साप्ताहिक बाजार, ग्राम बोदा बाजार, डहोली, बरगीडीह, उर्सुलाइन हायर सेकेंडरी स्कूल, केआर टेक्निकल कॉलेज और अजिरमा साप्ताहिक बाजार सहित कई स्थानों पर आयोजित किया गया।
सरगुजा पुलिस का कहना है कि यातायात और साइबर जागरूकता अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि जिले के हर नागरिक को सुरक्षित सड़क और डिजिटल वातावरण का अनुभव मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित