बैतूल , जनवरी 06 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के प्रभात पट्टन ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहनगांव के अंतर्गत आने वाले पोहर गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर मुलताई-भैंसदेही मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़ी कर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया। गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं होने से वर्षों से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों का आक्रोश इस दौरान साफ नजर आया।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2022 के पंचायत चुनाव के समय भी उन्होंने सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। उस समय अधिकारियों ने तीन माह में सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने मतदान किया। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ।
इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने ग्राम वायगांव के पास मुख्य मार्ग पर बैठकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। चक्का जाम के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलने पर मुलताई थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार, आठनेर थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर, एसडीओपी एसके सिंह, तहसीलदार यशवंत सिंह गिरणारे, सीओ एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा समझाने के प्रयास के बावजूद ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे।
करीब तीन बजे एसडीएम और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि वायगांव से पोहर तक डामरीकरण सड़क और पुल-पुलिया निर्माण की स्वीकृति मध्यप्रदेश शासन की मंत्रिपरिषद से 11 जुलाई 2025 को मिल चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित