भीलवाड़ा , दिसम्बर 07 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के कारोई थाना क्षेत्र में रविवार को उदयपुर राजमार्ग पार करते समय एक किशोर की दुग्ध टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेतन (17) गुरंला के पास राजमार्ग को पार कर रहा था कि उसी दौरान एक दूध का टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित