कोंडागांव, अक्टूबर 22 -- त्तीसगढ में कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भूमका में खराब सड़क की स्थिति ने एक बार फिर एक दुर्घटना को जन्म दे दिया। बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे रोड किनारे बने एक गहरे गड्ढे के कारण बाइक सवार एक पिता-पुत्र की जोड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसने सड़क सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की चिंताजनक स्थिति पर एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।

घटना ग्राम दिगानार निवासी अस्सी लाल नेताम और उनके पुत्र अंश नेताम के साथ तब घटी, जब वे भूमका गाँव से गुजर रहे थे। अचानक सड़क पर मौजूद एक बड़े गड्ढे पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से दोनों सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर पहुंचकर उन्होंने घायलों की मदद की है।

घायलों को सबसे पहले ग्राम भूमका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहाँ अस्पताल के बंद पाए जाने के कारण उन्हें तुरंत फरसगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा, जहाँ दोनों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार, दोनों की हालत अब स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित