श्रीगंगानगर , जनवरी 07 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पंजाब में फाजिल्का जिले के वकीलराम भाट (37) अपने दोस्त रेशम सिंह (39) के साथ मोटर साइकिल से बहन से मिलने पदमपुर मार्ग पर स्थित चक छह-ए आया था। वहां से मंगलवार को देर शाम वे लौट रहे थे कि कोठां गांव के चौराहा से कुछ ही दूरी पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से मोटर साइकल टकरा गयी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हाे गयी।
पुलिस ने बताया कि आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित