खरगोन , अक्टूबर 13 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र में सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए के एक शावक की मौत हो गई।
कसरावद वन परिक्षेत्राधिकारी नरसिंह भूरिया ने बताया कि रविवार देर रात पीपलगोन रोड पर कोगावा के समीप यह घटना हुई। लगभग छह महीने की मादा तेंदुआ शावक सड़क पार कर रही थी, तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि सोमवार को वन विभाग की टीम ने शावक का पोस्टमार्टम करवाया और एसडीओ फॉरेस्ट, तहसीलदार तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में उसका अंतिम संस्कार किया गया। वन विभाग ने पीओआर जारी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित