दंतेवाड़ा , अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के हितालकुडूम गांव के पास सातधार में हुई सड़क दुर्घटना में घायल दो ग्रामीणों को सीआरपीएफ के जवानों ने समय रहते चिकित्सकीय सहायता पहुँचाकर उनकी जान बचा ली।
घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के जवान मौके पर पहुँचे और दोनों घायल ग्रामीणों को अपने कैंप ले गए। कैंप के चिकित्सा अधिकारी डॉ. वागीश त्रिपाठी ने घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित