धार , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश में धार जिले के लेबड़-नयागांव फोरलेन पर ग्राम मनासा के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार इंदौर के एक युवा वकील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया। दोनों दोस्त सांवरियाजी के दर्शन कर इंदौर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।

मृतक की पहचान राहुल पिता कैलाश शर्मा (27), निवासी राजनगर इंदौर के रूप में हुई है। वहीं उसके साथ बाइक पर सवार दोस्त अंकित पिता शोभाराम (26) इस हादसे में घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया। दोनों शनिवार को दर्शन के लिए गए थे और रात में वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक क्रमांक MP 09 VK 2263 को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक चला रहे राहुल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि राहुल की मौत सीने में आई गंभीर चोट के कारण हुई। सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी बनेसिंह चौहान और इंद्रसिंह मकवाना ने दोनों को बदनावर सिविल अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलने पर रात में ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। बाद में शव को मर्चुरी रूम में रखवाया गया, जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित