पन्ना , अक्टूबर 22 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पन्ना पुलिस ने अभिनव पहल शुरू की है। जिले में अक्सर रात्रि के अंधेरे में वाहनों के आवारा पशुओं से टकराने के कारण हादसे होते हैं। इस समस्या के समाधान हेतु गोवर्धन पूजा के अवसर पर शहर में भटक रही अज्ञात एवं आवारा गायों व अन्य पशुओं के सींगों पर रेडियम स्टिकर लगाए गए।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि जिले में आवारा पशु, विशेषकर गायें, प्रायः सड़कों पर ही अपना आश्रय लेती हैं। रात के समय इन्हें देख पाना वाहन चालकों के लिए कठिन होता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए पन्ना पुलिस ने यह कदम उठाया ताकि सड़क पर विचरण करने वाले पशु दूर से दिखाई दें और वाहन चालक सावधानीपूर्वक गुजर सकें।
अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पालतू पशुओं के सींगों या गलों में भी रेडियम लगाएं, ताकि वे अंधेरे में स्पष्ट दिखाई दें और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। यह पहल न केवल जनसुरक्षा, बल्कि पशु संरक्षण की दृष्टि से भी सराहनीय और अनुकरणीय कदम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित