उमरिया , अक्टूबर 13 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में शहडोल कटनी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार एसईसीएल कोल माइन कर्मचारी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात पिनौरा से उमरिया बाइक से आ रहे माइन कर्मचारी सुशील सिंह (37) को बन्ना नाला के पास अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। उनके सिर पर गंभीर चोट आने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई।नौरोजाबाद पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित