एमसीबी , नवम्बर 21 -- छत्तीसगढ में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) के मनेंद्रगढ़ ग्राम पंचायत चनवारीडांड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह किसी ने एक नवजात शिशु को झोले में डालकर सड़क किनारे छोड़ दिया। इसकी सूचना सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों द्वारा मिलने के बाद शिशु को तत्काल चिकित्सीय सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को "स्वस्थ्य और स्थिर" बताया है।
घटना की जानकारी देते हुए ग्राम चनवारीडांड की सरपंच सोनू किन्नर ने बताया, "सुबह करीब सात बजे कुछ लोगों ने डिपो के पास रोने की आवाज सुनी। जब उन्होंने देखा तो एक झोला पड़ा था, जिसमें एक नवजात बच्चा था। हमने तुरंत बच्चे को उठाया और उसे शीघ्र अस्पताल पहुंचाया।" सरपंच किन्नर ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा, "यह एक दुखद घटना है जो समाज के सामने कई सवाल खड़े करती है। हमारी पहली प्राथमिकता बच्चे का कल्याण सुनिश्चित करना है।"जानकारी के अनुसार शिशु को अस्पताल ले जाने और उसकी देखभाल में स्थानीय नागरिकों और सरपंच ने अहम भूमिका निभाई। वर्तमान में नवजात डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ की निगरानी में है। मामले की जानकारी मिलते ही मनेंद्रगढ़ कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित