हरिद्वार, दिसंबर 17 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार की देर रात भगवानपुर थाना पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने की वजहों से 19 लोगों के खिलाफ चलान काटा।

पुलिस के मुताबिक अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करना रहा। तराश अभियान के दौरान कस्बा क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गयी। इसी क्रम में सड़क किनारे और विभिन्न ढाबों पर विशेष रूप से तलाश की गयी, जहां कुछ व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब पीते पाये गये।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत कुल 19 व्यक्तियों के चालान किए। साथ ही सभी को सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करने तथा कानून का पालन करने की सख्त हिदायत दी।

पुलिस ने कहा कि ने इस तरह के चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित