पटना , जनवरी 11 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और बिजली के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के बाद अब बिहार को उद्योग हब बनाने की तैयारी है। श्री चौधरी ने आज यहाँ बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन पटना नगर शाखा द्वारा आयोजित पधारो म्हारो देश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य विकास की पटरी पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकास की गाड़ी स्टार्ट हो चुकी है और अब उद्योगों के विकास के माध्यम से बिहार की आर्थिक रफ्तार देने का समय आ गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए उद्योग अत्यंत आवश्यक हैं। उद्योग लगेंगे तो रोजगार सृजन होगा, आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और बिहार समृद्ध बनेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के माध्यम से ही बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है।

श्री चौधरी ने उद्योगपतियों और निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे पूरी तरह बेफिक्र होकर बिहार में उद्योग लगाएं। राज्य सरकार उनकी सुरक्षा और सुविधाओं की पूरी गारंटी देती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था मजबूत है और किसी को भी उद्योगपतियों को परेशान करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है, बिहार निवेश और व्यवसाय के लिए पूरी तरह सुरक्षित और भयमुक्त राज्य है।

श्री चौधरी ने बिहार के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार ने भारत को लगभग दो सौ वर्षों तक स्वर्णिम काल दिया है।उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान, संस्कृति और समृद्धि की भूमि है। बिहार अब उद्योगों के माध्यम से देश के विकास का केंद्र बनाया जाएगा।

श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार उद्योग-धंधों के लिए भूमि उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि महज 15 दिनों के भीतर सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं और उद्योग स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराने का भी काम सरकार कर रही है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों के विकास के लिए सरकार हर संभव सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित