, Dec. 25 -- बीजिंग, 25 दिसंबर (वार्ता/शिन्हुआ) चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि ताइवान के नेताओं को 'सच का सामना करना चाहिये' और अलगाववादी इरादों को पूरी तरह से छोड़ देना चाहिये।

राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता झांग शियाओगांग ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अलगाववादी गतिविधियों से लड़ने और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के अपने प्रयास बंद नहीं करेगी। उन्होंने चीन की सैन्य गतिविधियों पर ताइवान अधिकारियों की चिंताओं से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

श्री झांग ने कहा कि ताइवान चीन के क्षेत्र का एक अविभाज्य हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ताइवान के चारों ओर नियमित प्रशिक्षण आयोजित करना, युद्ध की तैयारी बनाये रखना और 'राष्ट्रीय संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता' की रक्षा के लिये अलगाव-विरोधी एवं हस्तक्षेप-विरोधी अभियान चलाना पीएलए के लिये पूरी तरह से वैध और जरूरी है।

श्री झांग ने कहा, "पीएलए अलगाववादी गतिविधियों से लड़ने और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के अपने प्रयास बंद नहीं करेगा। 'ताइवान की स्वतंत्रता' के हर उकसावे के लिये हम मातृभूमि के पूर्ण एकीकरण तक अपना दबाव और बढ़ायेंगे।"उन्होंने कहा कि ताइवान में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के अधिकारियों को वास्तविकता का सामना करना चाहिये और मौजूदा हालात के अनुरूप होकर अलगाववादी योजनाओं को पूरी तरह से छोड़ देना चाहिये। उन्होंने ताइवानी नेताओं से सभी 'उत्तेजक और युद्ध भड़काने वाली' कार्रवाइयों को बंद करने का आग्रह किया।

श्री झांग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ मीडिया घराने पीएलए की कार्रवाई के बारे में निराधार अटकलें लगा रहे हैं और जानबूझकर "युद्ध की चिंता" फैला रहे हैं जो सरासर समय की बर्बादी है। यह सिर्फ ताइवान में शांति और स्थिरता को कमजोर करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित