वाराणसी , अक्टूबर 7 -- उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि सच्चा और पक्का काम ही विकसित भारत के संकल्प को साकार करेगा।
बीएचयू में टीसीएस और समाज कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को आयोजित 'टीसीएस रूरल आईटी क्विज' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा " हमें अपने कार्य और आचरण में भ्रष्टाचार को स्थान नहीं देना चाहिए, ताकि हम सभी सही दिशा में आगे बढ़ सकें।"बिहार चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह तैयार है। बिहार की जनता ने एनडीए सरकार के परिवर्तनकारी कार्यों को देखा है और वह एक बार फिर एनडीए के साथ ही जाएगी।
समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए श्री अरुण ने कहा कि उनकी सरकार दंगों की सरकार रही है। धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिशों को जनता भली-भांति समझ रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित