नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव का धोखाधड़ीपूर्ण ढोंग करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आरोपी धोखाधड़ी से संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने के इरादे से 9558777180 नंबर से अवांक्षित कॉल के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क कर रहा था।
मंत्रालय इस तरह की धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से सुरक्षा के लिए सभी हितधारकों को सावधानियां बरतने की सलाह देता है। मंत्रालय ने कहा है कि यदि कोई संदिग्ध कॉल आती है, तो मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क विवरण के माध्यम से सत्यता की जांच करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित