नयी दिल्ली , नवम्बर 18 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अवैध निर्माण के लिए बुक 1.25 लाख से अधिक सम्पत्तियों को बिजली कनेक्शन देने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि रेखा गुप्ता सरकार ने लोगों की एक और मांग पूरी करने का काम किया है।

श्री सचदेवा ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली की जनता एक दशक से अधिक से इसकी मांग कर रही थी। उन्होंने कहा कि 1.25 लाख से अधिक की जो सम्पत्तियां दिल्ली नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण के आरोप में बुक हैं, जिनसे परोक्ष रूप से 10 लाख परिवार रिहायशी या व्यवसायिक रूप से जुड़े है।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली के लाखों लोगों के लिए सामान्य बिजली उपयोग का रास्ता तो खोल ही दिया है। इससे बिजली राजस्व जो अभी तक बिजली चोरी की भेंट चढ़ जाता था वह भी बढ़ेगा।

उन्होने कहा कि सितम्बर में भाजपा सरकार ने व्यापारियों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में छूट दी, अक्टूबर में टैक्स रिफंड दिया और अब बिजली कनेक्शन की अनुमति देकर 2025 को व्यपारी वर्ष बना दिया है।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी द्वारा बुक सम्पत्तियों में बिजली कनेक्शन पर लगे रोक को हटा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित