नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में हुए लाल किले के पास हुए विस्फोट के मद्देनजर राजधानी की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रभावी कदम उठाने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को निर्देश जारी किये हैं।
उपराज्यपाल सचिवालय की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि इस संबंध में पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। श्री सक्सेना ने पत्र में कहा है कि अमोनियम नाइट्रेट जैसे खतरनाक विस्फोटक पदार्थों की बड़ी मात्रा की खरीद-बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके लिए सभी विक्रेताओं और खरीदारों का पूरा डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जाए जिसमें उनकी फोटो, पहचान-पत्र और अन्य जरूरी जानकारी शामिल हो।
उन्होंने कहा कि नागरिकों का ब्रेनवॉश करने के उद्देश्य से कट्टरपंथी सामग्री की वैज्ञानिक ट्रैकिंग के लिए मेटा, ट्विटर 'एक्स' आदि सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के प्रमुखों के साथ विचार-विमर्श करें। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ से ग्रस्त कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी को मजबूत करें। अधिक मजबूत निवारक पुलिसिंग के लिए सामुदायिक आउटरीच और नागरिक जुड़ाव को भी बढ़ाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे मेडिकल प्रोफेशनल्स जिन्होंने दूसरे देशों से डिग्री ली है, उनकी जानकारी पुलिस डिपार्टमेंट के साथ भी साझा की जानी चाहिए ताकि उनका बैकग्राउंड सही से जांचा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित