नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर हये एसिड हमले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त को दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है।

दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से आज कहा गया ''श्री सक्सेना ने राजधानी में हाल ही में हुई एसिड हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है।

उन्होंने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी सज़ा सुनिश्चित की जाये।

उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम दिल्ली के लक्ष्मीबाई कालेज के पास बाइक सवारों ने रविवार को एक छात्रा पर एसिड फेंका था जिसमें वह बुरी तरह झुलस गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित