सक्ती , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथियों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत ऋषभतीर्थ और सलिहाभाठा क्षेत्र में बीते गुरुवार की रात 15 से 20 जंगली हाथियों का विशाल झुंड देखा गया, जिसके बाद गांवों में दहशत का माहौल बन गया है।

वन विभाग से आज मिली जानकारी के अनुसार यह झुंड पिछले कई दिनों से सीमा क्षेत्र में सक्रिय है। दिन के समय हाथी आसपास के घने जंगलों और पहाड़ों में दिखाई दे रहे हैं, जबकि रात होते ही गांवों में घुसकर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। धान और सब्ज़ी की फसलें बर्बाद होने से किसानों में भारी मायूसी है।

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हाथी कई बार घरों और बाड़ी के नज़दीक पहुंच जाते हैं, जिससे पूरे परिवार में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।

घटना की गंभीरता देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग की टीमें लगातार गांवों का दौरा कर लोगों को सतर्क कर रही हैं और हाथियों को सुरक्षित रूप से जंगलों की ओर खदेड़ने का प्रयास जारी है।

वन विभाग ने अपील की है कि कोई भी ग्रामीण हाथियों के पास जाने की कोशिश न करे और किसी भी मूवमेंट की सूचना तुरंत वन विभाग या स्थानीय पुलिस प्रशासन को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित