सक्ति, अक्टूबर 16 -- छत्तीसगढ़ के सक्ती जेल से दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में जेलर और प्रहरी एक युवक को जेल परिसर में बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि युवक अपने परिचित से मिलने जेल पहुंचा था लेकिन उसे मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई। इसी बीच जेल में बंद अन्य कैदियों के परिजनों को वीआईपी तरीके से अंदर मुलाकात कराए जाने का विरोध करने पर जेलर और कर्मचारियों ने युवक के साथ मारपीट की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय जेल अधीक्षक मंडावी स्वयं सक्ती पहुंचे और घटना की जांच की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जेल अधीक्षक सतीश चंद भार्गव को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिसकी जानकारी गुरुवार सुबह दी गई।

वहीं, सक्ती जेल के नए अधीक्षक के रूप में विजय पटेल को नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित