सक्ती , जनवरी 08 -- छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की साइबर सेल एवं डभरा पुलिस की संयुक्त टीम ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बाड़ा दरहा खार क्षेत्र में जुआ खेल रहे 17 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया ।
पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डभरा पुलिस को बाड़ा दरहा खार क्षेत्र में जुआ खेले जाने की मुखबिर सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर साइबर सेल एवं डभरा पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जुआ खेलते हुए कुल 17 जुआरियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया, जिनमें से नौ को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए जुआरी सक्ती एवं रायगढ़ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनके कब्जे से 14 मोटरसाइकिल, 45,500 रुपये नगद, एक ताश की गड्डी एवं आठ मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित