सक्ति , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ में स्थित सक्ति जिले के हसौद थाना क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां महज 13 साल के मासूम बच्चे पर 'सरप्राइज' देने के बहाने चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। बच्चे के गले में गंभीर चोट आई है जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार घायल बालक साहिल साहू (13) सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा छह का छात्र है। शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह घर लौट रहा था, तभी घर से कुछ दूरी पर एक बालिग और दो नाबालिगों ने उसे रोका। उन्होंने कहा,'हम तुम्हें एक सप्राइज देने वाले हैं' और साहिल से आंख बंद करने को कहा। जैसे ही बच्चे ने आंख बंद की, तीनों में से एक ने अपने पास रखे चाकू जैसे धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया। इससे साहिल के गले से खून निकलने लगा। आसपास के लोगों और परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक साहिल के गले में करीब 25 से 30 टांके लगे हैं। गनीमत रही कि वार गले के गहराई तक नहीं गया, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
घटना की सूचना पर हसौद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित