सक्ति, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में स्थित डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद में दुर्गा पंडाल में पूजा-पाठ के दौरान शनिवार देर रात बड़ी वारदात सामने आई। यहां बदमाशों ने पंडाल में धावा बोलते हुए जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं, उन्होंने आगजनी की कोशिश भी की, जिससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी परमेश्वर श्रीवास अपने 30 से 40 साथियों के साथ देर रात दुर्गा पंडाल पहुंचा और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक को बुरी तरह पीटा गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों ने पंडाल की सजावट और सामग्री को नुकसान पहुँचाया, साथ ही सरकारी बोर मशीन को भी तोड़फोड़ कर आग लगाने का प्रयास किया।

अचानक हुई घटना से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। हालांकि ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए कुछ आरोपियों को पकड़कर डभरा थाने के हवाले कर दिया, जबकि बाकी आरोपी मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि भागते समय कई आरोपी अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गए, जिसे ग्रामीणों ने सुरक्षित रखा है।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में सरपंच के नेतृत्व में डभरा थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन दुर्गा पंडाल में हुई इस वारदात से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी और असुरक्षा की भावना व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित