अजमेर, 26 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर देने के साथ उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का भी संचार करती हैं।
श्री देवनानी शुक्रवार को यहां दयानंद महाविद्यालय में तृतीय लिटरेचर फेस्ट एवं पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कोई हारता नहीं है एक प्रतिभागी पुरस्कृत होता है और दूसरा सीखकर आगे बढ़ता है। इसी प्रक्रिया से जीवन का प्रत्येक अनुभव व्यक्ति को मजबूत बनाता है। डिबेट और भाषण प्रतियोगिता जैसे मंचों पर आरंभिक घबराहट धीरे-धीरे आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में बदल जाती है।
श्री देवनानी ने साहित्य की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि साहित्य जीवन को रंगों से भर देता है और कविताएं मन की लहरों को शब्दों के मोतियों के रूप में प्रस्तुत करती हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी साहित्य के अध्ययन के साथ भारतीयता और सनातन संस्कृति की धारा को भी आगे बढ़ाए। विद्यार्थियों को सदैव राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए और अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित