नयी दिल्ली , जनवरी 01 -- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत कुल राजस्व संग्रह दिसंबर में सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत बढ़कर 1,74,550 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वित्त मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में जीएसटी का घरेलू संग्रह 1.2 फीसदी बढ़कर 1,22,574 करोड़ रुपये और आयात पर कर से प्राप्त राजस्व 19.7 फीसदी बढ़कर 51,977 करोड़ रुपये हो गया।
कुल रिफंड में दिसंबर 2024 की तुलना में 30.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 28,980 करोड़ रुपये रहा। इस प्रकार शुद्ध जीएसटी संग्रह 2.2 फीसदी बढ़कर 1,45.570 करोड़ रुपये रहा। इसमें शुद्ध घरेलू राजस्व में 5.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी जबकि सीमा शुल्क पर संग्रहित एकीकृत जीएसटी 26.8 फीसदी बढ़ा है।
सरकार ने दिसंबर में 4,238 करोड़ रुपये का शुद्ध उपकर भी प्राप्त किया।
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में सकल राजस्व संग्रह 8.6 प्रतिशत बढ़कर 16,50,039 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कुल रिफंड में 21.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 2,25,033 करोड़ रुपये रहा। इस प्रकार वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध जीएसटी संग्रह 6.8 फीसदी ऊपर 14,25,006 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित