चेन्नई , नवंबर 17 -- तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक ने सऊदी अरब के मदीना में हुयी भीषण बस दुर्घटना में भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत पर गहरा शाेक व्यक्त किया और केंद्र से प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।

अन्नाद्रमुक महासचिव और विपक्ष के नेता ई के पलानीस्वामी (ईपीएस) ने सोमवार को यहां जारी बयान में सऊदी अरब में हुई उस दुखद बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया जिसमें 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी । मृतकों में से कई तेलंगाना के थे और जो मक्का की पवित्र तीर्थयात्रा से लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और भारतीय दूतावास की रिपोर्टों के अनुसार तीर्थयात्री मक्का से मदीना की ओर एक निजी बस में यात्रा कर रहे थे तभी मदीना क्षेत्र में अल अकीक प्रांत के पास एक टक्कर के बाद वाहन में आग लग गई। इस घटना और उसके बाद लगी आग में भारी जान-माल का नुकसान हुआ तथा केवल कुछ ही लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया जा सका।

श्री पलानीस्वामी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा,"तेलंगाना राज्य से मक्का की पवित्र तीर्थयात्रा के बाद मदीना जाते समय एक बस दुर्घटना में 42 भारतीयों के मारे जाने की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा और दुख हुआ।"उन्होंने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से सऊदी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शवों को शीघ्र घर पहुंचाया जाए तथा प्रभावित परिवारों को बिना किसी देरी के चिकित्सा सहायता, कांसुलर सहायता और मुआवजा दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित