नयी दिल्ली , नवम्बर 17 -- सऊदी अरब के जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में मदीना के पास रविवार देर रात उमराह तीर्थयात्रियों की दुखद बस दुर्घटना के मद्देनजर दिन-रात काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित कर हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को यहां शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं जो अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अनुसार जेद्दा महावाणिज्य दूतावास में शुरू की गयी हेल्पलाइन पर निम्न नम्बरों8002440003 (टोल-फ्री), 00966122614093, 00966126614276 और 00966556122301 (व्हाट्सएप) पर संपर्क किया जा सकता है।
श्री रिजिजू ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा," मैं सऊदी अरब में मदीना-मक्का राजमार्ग पर हुई दुखद बस दुर्घटना से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं, जिसमें भारतीय तीर्थयात्रियों की जान चली गई। हम अपने दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं जो अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास, सऊदी हज एवं उमराह मंत्रालय और अन्य स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों और भारतीय समुदाय के स्वयंसेवकों की एक टीम विभिन्न अस्पतालों और अन्य स्थानों पर मौजूद है।"उन्होंने कहा कि रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। दूतावास और वाणिज्य दूतावास के अधिकारी संबंधित परिवारों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए तेलंगाना राज्य के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में भी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित