रांची , नवंबर 17 -- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और हज कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी ने सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रहे उमरा यात्रियों की बस और ट्रक के टैंकर के बीच हुई भयावह दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

इस भीषण हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे मुस्लिम समुदाय सहित देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है।

डॉ. अंसारी ने रविवार को जारी अपने संदेश में कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है। उन्होंने कहा कि इस दुखद हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति वे गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। मंत्री ने प्रार्थना की कि अल्लाह सभी दिवंगत आत्माओं को जन्नतुल फिरदौस में स्थान दें और शोकाकुल परिवारों को इस सदमे से उबरने की शक्ति प्रदान करें।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही वे तुरंत संबंधित केंद्रीय अधिकारी और हज कमेटी के अन्य सदस्यों के संपर्क में आए। उन्होंने कहा कि वे लगातार यह जानकारी जुटाने में लगे हैं कि क्या इस दुर्घटना में झारखंड के कोई यात्री भी शामिल थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर राज्य का कोई व्यक्ति इस घटना से प्रभावित पाया जाता है तो सरकार और हज कमेटी हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि हज कमेटी स्थिति पर बारीकी से निगरानी रख रही है और सऊदी अरब के अधिकारियों से लगातार संपर्क में है। डॉ. अंसारी ने कहा कि विदेश में किसी भी भारतीय की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे कठिन समय में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।

मंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा पूरे समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित