तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 04 -- प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सईद मिर्जा की तीन फिल्में आगामी 30वें अंतर्राष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव,(आईएफएफके) में दिखायी जायेंगी । यह स्क्रीनिंग रेट्रोस्पेक्टिव सेक्शन में होगी।
इन चयनित फिल्मों में दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली नसीम (1996) शामिल है। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली सलीम लंगड़े पे मत रो, और अरविंद देसाई की अजीब दास्तान शामिल है।
फिल्म नसीम मुंबई में बाबरी मस्जिद के विध्वंस से पहले छह महीनों में बढ़ते साम्प्रदायिक तनाव को चित्रित करती है। सलीम लंगडे पे मत रो, सलीम पाठा की कहानी है। यह फिल्म शहरी भारत में मुस्लिमों के साथ हो रहे भेदभाव की गहरी पड़ताल भी करती है। अरविंद देसाई की अजीब दास्तान, एक संपन्न व्यापारी के असंतुष्ट जीवन पर केंद्रित है।
सईद अख्तर मिर्जा, 1976 में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के स्नातक रहे हैं। वर्तमान में, वह के.आर. नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विज़ुअल साइंस एंड आर्ट्स के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित