नयी दिल्ली , दिसम्बर 12 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि संसद में वंदे मातरम् और मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस तथा विपक्षी गठबंधन के सदस्यों ने जिस तरह सत्ता पक्ष की धज्जियां उड़ाई हैं और इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके नेताओं की जो स्थिति थी वह देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है।

श्री गांधी ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवालों पर कहा कि विपक्षी गठबंधन के सदस्यों ने इन दोनों मुद्दों पर हुई चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष की धज्जियां उड़ाई हैं और गृहमंत्री अमित शाह इससे मानसिक रूप से बहुत परेशान थे। इसी की वजह है कि यह सच सामने आया है कि भाजपा और उसकी सरकार का पूरा तंत्र वोट चोरी में लिप्त है और यही कारण है कि श्री शाह ने परेशान होकर सदन में असंसदीय भाषा को प्रयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित