नयी दिल्ली , दिसंबर 08 -- संसद में सोमवार को वंदे मातरम् पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये घेरा है।
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि आज, हम सभी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिया गया एक ऐतिहासिक भाषण सुना। अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम् को एक शक्तिशाली भावना बताया और इसके प्रति कांग्रेस के विश्वासघात को उजागर किया।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में देश को बताया इस पवित्र देशभक्ति गीत को कभी क्यों तोड़ा गया था। जबकि देश की आजादी के लिये क्रांतिकारियों ने वंदे मातरम् गाते हुए अत्याचार का सामना किया।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि आज सदन में कुछ लोग नहीं दिखे - जिनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने तुष्टीकरण के लिए, कुछ खास वर्गों को खुश करने के लिए वंदे मातरम् को सिर्फ़ दो छंदों तक सीमित कर दिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित