बहराइच , नवंबर 26 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच में संविधान दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को सामूहिक रुप से राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए संविधान की शपथ दिलायी गयी।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह की ओर से अधिकारियों और पुलिस जवानों को सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए संविधान की शपथ दिलाई गई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे संविधान में निहित मूल्यों-न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करें।
रिज़र्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह ने भी पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा रखने और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को हर परिस्थिति में बनाए रखने की सामूहिक शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और सभी उपस्थित लोगों को संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प दिलाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित