नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- संविधान लागू करने के 75वें साल पर आयोजित कार्यक्रमों के समापन पर मंगलवार को यहां राष्ट्रीय सम्मेलन होगा जिसमें दो उच्च स्तरीय पैनल देश के संविधान के 75 साल पर व्यापक चर्चा करेंगे। उद्घाटन सत्र में पूर्व मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पहले सत्र के मुख्य अतिथि होंगे।

डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के प्रख्यात न्यायविद, प्रतिष्ठित कुलपति, वरिष्ठ शिक्षाविद, डॉ. अंबेडकर पीठ प्रोफेसर, शोधकर्ता, सामाजिक विचारक और छात्र प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में 'सजीव संविधान : लोकतंत्र, गरिमा और विकास के 75 वर्ष' विषय पर दो सत्र होंगे जिनमें उच्च स्तरीय पैनल चर्चा करेंगे। उद्घाटन सत्र में न्यायमूर्ति बी.आर. गवई पहले सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार समापन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे।

आधिकारिक सूचना के अनुसार यह सम्मेलन देश के संविधान को अंगीकार करने के 75 वर्षों के राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव के भव्य समापन को चिह्नित करेगा। सम्मेलन में संविधान निर्माण काल की दुर्लभ अभिलेखीय सामग्रियों, तस्वीरों और दस्तावेजों को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष प्रदर्शनी भी होगी।

सम्मेलन में अम्बेडकर चेयर प्रोफेसरों, सहायक प्रोफेसरों, डॉक्टरेट फेलो और नयी दिल्ली के अंतिम वर्ष के विश्वविद्यालय छात्रों सहित 700 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित