लखनऊ , दिसम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश सरकार आरक्षण से जुड़े सभी संवैधानिक प्रावधानों का पालन कर रही है और संविदा तथा आउटसोर्सिंग के माध्यम से होने वाली भर्तियों में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाएगी।
श्री मौर्य ने यह बात बुधवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी की ओर से आरक्षण के मुद्दे को उठाये जाने पर कही। इससे पहले सपा नेताओं ने भर्तियों में आरक्षण का पालन न किए जाने के आरोपों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया। सपा सदस्यों के आरोपों का जवाब देते हुए श्री मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार आरक्षण से जुड़े सभी संवैधानिक प्रावधानों का सख्ती से पालन कर रही है और किसी भी स्तर पर आरक्षण में गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई हालिया बैठक में लेखपाल भर्ती से संबंधित विज्ञापन को पुनः प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आरक्षण के नियमों का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा, "यदि कहीं केवल एक पद भी है, तो वहां भी आरक्षण की चोरी किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी।"श्री मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का 27 प्रतिशत आरक्षण व्यवहार में एक ही जाति तक सिमट कर रह गया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और संविदा तथा आउटसोर्सिंग के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित