नयी दिल्ली, अक्टूबर 15 -- संयुक्त राष्ट्र सैन्य योगदानकर्ता देशों के एक सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय सचिवालय से लाल किला तक वायलेट लाइन पर दिल्ली मेट्रो की यात्रा की।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम(डीएमआरसी)ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इस प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त राष्ट्र में सैन्य योगदान देने वाले 32 देशों के शीर्ष सैन्य अधिकारी शामिल थे। मेट्रो ट्रेन की सवारी के दौरान थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित