संयुक्त राष्ट्र , नवंबर 07 -- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ की वाशिंगटन यात्रा से पहले उन पर लगे प्रतिबंध हटाने के अमेरिकी प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है।
अमेरिका द्वारा तैयार प्रस्ताव में गुरुवार को सीरियाई गृह मंत्री अनस खत्ताब पर लगे प्रतिबंध भी हटा दिये गये। सुरक्षा परिषद के बयान के अनुसार परिषद ने फैसला किया कि दोनों को 'इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (आईएसआईएल) और अल-कायदा प्रतिबंध सूची से हटा दिया जाना चाहिए।' इस प्रस्ताव को परिषद के 14 सदस्यों ने मंजूरी दी। केवल चीन ने मतदान में भाग नहीं लिया।
गौरतलब है कि अल-शराआ ने कभी अपने उपनाम अबू मोहम्मद अल-जुलानी के तहत इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम (एसटीएस) का नेतृत्व किया था और पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद से नियंत्रण छीनने के बाद देश पर नियंत्रण कर लिया। मई में अल शराआ की सऊदी अरब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद से अमेरिका 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद से सीरिया पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने का आग्रह कर रहा है। यह दोनों देशों के नेताओं के बीच 25 वर्षों में पहली मुलाकात थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित