न्यूयॉर्क , नवंबर 18 -- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को अमेरिका द्वारा तैयार उस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है जो डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति योजना पर आधारित है। अब फिलिस्तीन में एक अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (आईएसएफ) जाएगा जो गाजा में शांति स्थापित करने के लिए उत्तरदायी होगा। हमास ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।

इस प्रस्ताव का ब्रिटेन, फ्रांस और सोमालिया सहित 13 देशों ने समर्थन किया और विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा जबकि सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों चीन और रूस ने मतदान में भाग नहीं लिया।

संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने इसे 'युद्धविराम को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम' बताया हालांकि हमास ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि यह फिलिस्तीनी अधिकारों और मांगों को पूरा नहीं करता है।

उल्लेखनीय है कि यह प्रस्ताव राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 29 सितंबर को घोषित व्यापक योजना का स्वागत करता है, जिसमें कहा गया है कि इसके पहले चरण ने हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम कराने में मदद की और इजरायली बंधकों की रिहाई पर एक समझौते को सुविधाजनक बनाया।

इसे गाजा में नियोजित परिवर्तनकारी प्रशासन को अंतरराष्ट्रीय वैधता प्रदान करने और राष्ट्रों को आईएसएफ में कार्मियों का योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यह बल सीमाओं की सुरक्षा, गाजा का विसैन्यीकरण तथा नागरिकों एवं मानवीय कार्यों की सुरक्षा के लिए इजरायल, मिस्र और नव प्रशिक्षित फिलिस्तीनी पुलिस के साथ समन्वय में कार्य करेगा। इजरायल धीरे-धीरे सुरक्षा घेरा बनाए रखते हुए पीछे हटेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित