न्यूयॉर्क, सितंबर 27 -- बंगलादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में शुक्रवार को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) को दोबारा सक्रिय करने का समय आ गया है।

श्री यूनुस के संबोधन के समानांतर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर अमेरिका में रह रहे बंगलादेश मूल के लोग प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें पाकिस्तानी एजेंट बताते हुए पाकिस्तान जाने को कह रहे थे।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार यूएन मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने श्री यूनुस के खिलाफ नारे लगाए और उन्हें पाकिस्तानी बताते हुये बांग्लादेश से बाहर जाने को कहा। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए-'यूनुस पाकिस्तानी है और उन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए।'श्री यूनुस ने अपने भाषण में पड़ोसी देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) को दोबारा सक्रिय करने का समय आ गया है। हालांकि यूनुस ने दक्षेस को फिर से सक्रिय न हो पाने की वजह एक देश (भारत) को बताया।

खबरों के मुताबिक श्री यूनुस जब इशारों-इशारों में क्षेत्रीय समस्याओं के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा रहे थे, ठीक उसी समय बंगलादेशी मूल के प्रदर्शनकारी उन्हें पाकिस्तानी एजेंट बता रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि श्री यूनुस के सत्ता में आने के बाद हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ गए हैं, जिससे बंगलादेश 'तालिबान' बन रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित