बारां , जवनरी 07 -- राजस्थान में कोटा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं परिक्षेत्र के संयुक्त निदेशक डॉ. जे के सोनी ने बुधवार कोबारां में शहीद राजमल मीणा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ नरेन्द्र मेघवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव सक्सेना उनके साथ रहे।
डाॅ सोनी ने फिजियोथेरेपी कक्ष का निरीक्षण करके निर्देश दिए कि अपने कार्य स्थल की साफ सफाई एवं उपयोगी सामान को सुव्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने महीने के प्रथम बुधवार को लगने वाले शिविर का निरीक्षण करके मरीजों से जानकारी ली। साथ ही संबंधित चिकित्सकों के बारे में जानकारी लेकर दवा काउंटर ओपीडी के सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया।
सूत्रों ने बताया कि डाॅ सोनी ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघवाल को निर्देश दिए की समस्त कार्मिकों को समय एवं यूनिफॉर्म में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित